स्पेन (वार्ता) स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने रविवार को चोटिल लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया।
आज यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में अल्काराज ने इटली के मुसेट्टी को 3-6, 6-1, 6-0 से हराकर अपना छठा मास्टर्स 1000 कैरियर खिताब हासिल किया।
तीसरे सेट में मुसेट्टी के दाहिने पैर में चोट के लक्षण दिखने लगे और 3-0 से पिछड़ने के बाद उन्हें उपचार दिया गया। अपने पहले मास्टर्स 1000 फाइनल में खेल रहे 23 वर्षीय इतालवी खिलाड़ी को मैच के अंत में अल्काराज के साथ चलने और तालमेल बनाए रखने में परेशानी हो रही थी।
मैच के बाद अल्काराज ने कहा , “पहली बार मोंटे कार्लो जीतकर वाकई बहुत खुश हूँ। यह वाकई एक मुश्किल हफ्ता रहा है, जिसमें कई मुश्किल हालात थे।”
मुसेट्टी के चोटिल होने के सवाल पर अल्काराज ने कहा, “मैं इस तरह से मैच नहीं जीतना चाहता। मुझे उसके लिए वाकई दुख है।”