पुलिस थाने में धार्मिक स्थल के निर्माण को चुनौती देने वाली याचिका निराकृत

हाईकोर्ट ने कहा पूर्व में दायर अवमानना याचिका में उठायें मुद्दा

जबलपुर। प्रदेश के पुलिस थानों में धार्मिक स्थल का निर्माण किये जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत तथा जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक स्थलों में धार्मिक स्थलों का निर्माण के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लंबित है। युगलपीठ ने याचिका का निराकरण करते हुए कहा है कि याचिकाकर्ता को स्वतंत्रता दी है कि अवमानना याचिका में वह यह मुद्दा उठाने के लिए स्वतंत्र है।

जबलपुर निवासी एडवोकेट ओपी यादव की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि सर्वोच्च न्यायालय ने सार्वजनिक स्थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर प्रतिबंधित आदेश जारी किये थे। पुलिस थाने भी सार्वजनिक स्थलों की श्रेणी में आते है। सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिबंधित आदेश के बावजूद भी मध्य प्रदेश के कई थाने में मंदिरों का निर्माण करवाया गया है या करवाया जा रहा है। न्यायालयीन आदेशों को नजरअंदाज कर थाना परिसर के अंदर मंदिर निर्माण कराना सुप्रीम कोर्ट आदेशों का खुला उल्लंघन है।

याचिकाकर्ता की तरफ से जिले के चार थाना में किये गये मंदिर निर्माण की फोटो भी याचिका के साथ प्रस्तुत की गयी थी। याचिका में राहत चाही गयी थी कि थाना परिसर में बने सभी मंदिरों को तत्काल हटाया जाये। इसके अलावा संबंधित थाना प्रभारियों के खिलाफ सिविल सर्विस रूल्स के तहत कार्यवाही की जाये। याचिका पर पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर की तरफ से इंटर विनर बनने का आवेदन पेश किया गया। इंटर विनर के प्रारंभिक तर्कों को सुनने के बाद उसे लंबित रखते हुए सरकार को निर्देशित किया था कि प्रदेश के थाना परिसरों में मंदिरों मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों का निर्माण कब और किस अधिकारी को निर्देश पर हुआ,इसकी जानकारी पेश करें।

याचिका में प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह विभाग, नगरीय प्रशासन, डीजीपी, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जबलपुर सहित जिले के सिविल लाइंस, विजय नगर, मदन महल और लार्डगंज को अनावेदक बनाया गया था। याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान युगलपीठ ने उक्त आदेश के साथ याचिका का निराकरण कर दिया। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता सतीश वर्मा, अमित पटेल व ग्रीष्म जैन ने पक्ष रखा।

Next Post

समय पर रिकवरी राशि न लौटाने पर देना होगा ब्याज: हाईकोर्ट

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   जबलपुर। हाईकोर्ट के जस्टिस विनय सराफ की एकलपीठ ने आदिवासी कल्याण विभाग को निर्देशित किया है कि 60 दिन के भीतर याचिकाकर्ता से वसूली की गई राशि वापस करें। एकलपीठ ने कहा है कि निर्धारित समय […]

You May Like

मनोरंजन