आबरू भी लूटीं रूपये भी ऐंठे

जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत न्यू रामनगर निवासी तलाकशुदा महिला को एक युवक ने पहले तो प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो और फोटो खींच ली जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसने महिला से साढ़े तीन लाख रूपए ऐंंठ लिए। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि न्यू रामनगर निवासी 40 वर्षीय महिला तलाकशुदा है। जिसके दो बेटे हैं। दो साल पहले सूरज केसरवानी नामक युवक से महिला की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर शेयर किए गए और उनकी बातचीत शुरू हो गई।

जिसके बाद युवक ने महिला को प्रेम जाल मेंं फंसा लिया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह जब मौका मिलता तब रेप करता रहा। इस दौरान उसने महिला की अश्लील वीडियो बनाने के साथ फोटो खींच ली थी। जिन्हें वायरल की धमकी देकर वह रेप करता रहा। इतना ही नहीं वीडियो और फोटो महिला के बेटो को भेजने की धमकी देकर उसने महिला से साढ़े तीन लाख रूपए भी ऐंठ लिए थे।

Next Post

E -KYC कार्य में लापरवाही पर 8 राशन विक्रेताओं को नोटिस

Wed Apr 16 , 2025
जबलपुर: जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त हितग्राहियों के ई-केवाईसी किए जा रहे हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर न्यूनतम प्रगति वाले राशन विक्रेताओं ग्राम पंचायत हिनोतिया, बगराई, धरतीकछार, गडर पिपरिया, किसरोद, पिपरियाकला, भैरोघाट और खैरी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इसके साथ ही अनुभाग शहपुरा […]

You May Like