बेंगलुरु 11 दिसंबर (वार्ता) अनुज रावत (नाबाद 73), प्रियांश आर्य (44), यश ढुल (42) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में बुधवार को उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 45 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। करण शर्मा (एक), आर्यन जुयाल (11) और नीतीश राणा (दो) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद प्रियम गर्ग के साथ रिंकू सिंह ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 10वे ओवर में प्रिंस यादव ने रिंकू सिंह (10) को विकेटकीपर अनुज के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। उत्तर प्रदेश को जीत की ओर ले जा रहे प्रियम गर्ग को 12वें ओवर में समरजीत सिंह ने अपना शिकार बना लिया। प्रियम गर्ग ने 34 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुये (54)रनों की पारी खेली। 14वें ओवर में प्रिंस यादव ने समीर रिजवी (26) को आउट कर दिल्ली को छठी सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में हर्ष त्यागी ने विपराज निगम (सात) को आउट कर उत्तरप्रदेश को संकट में डाल दिया। आठवां विकेट शिवम मावी (चार) का गिरा। आखिरी ओवरों में कप्तान भुवनेश्वर कुमार और मोहसिन खान ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। 19वें ओवर में आयुष बदोनी ने भुवनेश्वर कुमार (20) को आउट कर इस आतिशबाजी का अंत किया। मोहसिन खान 18 रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तर प्रदेश की टीम 20ओवर में 174 रन पर ढ़ेर हो गई। दिल्ली ने 19 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दिल्ली की ओर से प्रिंस यादव ने तीन विकेट लिये। आयुष बदोनी, सुयश शर्मा को दो-दो विकेट मिले। इशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, और हर्ष त्यागी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए प्रियांश आर्य और यश ढुल की सलामी जोड़ी ने 81 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में नीतिश राणा ने प्रियांश आर्य को रिंकू के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रियांश आर्य ने 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुये (44) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में मोहसिन खान ने यश ढुल को आउट कर पवेलियन भेज दिया। यश ने 34 गेंदेां में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (42)रन बनाये। आयुष बदोनी 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुये।
अनुज रावत ने 33 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 73) रनों की आतिशी पारी खेली। हिम्मत सिंह (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। उत्तर प्रदेश की ओर से मोहसिन खान, विनीत पंवार और वी निगम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।