गुलजार कॉलोनी में हुई मारपीट के आरोपी पकड़ाए

इंदौर: रविवार को गुजजार कॉलोनी में मारपीट का एक वीडियो वायलर हुआ था. पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि रविवार को जूनी इंदौर की गुलजार कालोनी का एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया था जिसमे तीन बदमाश एक युवक को बेदर्दी से पीटते हुए दिखाई दे रहे थे. फरियादी की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीन लोग मिलकर एक युवक की पीटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो जो मार खाता हुआ युवक दिखाई दे रहा हैं. उसका नाम अली है, पुलिस ने अली की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तीनों को ही गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ही आरोपियों का कहना है कि अली हमें बदनाम कर रहा था. लोगों से कहता था ये अच्छे लोग नही है. बस इसी बात को लेकर हमने उसके साथ मारपीट की थी. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामले में पुलिस ने एजाज, अयान और सोनू नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Next Post

तीन शराब तस्कर पकड़ाए

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  जबलपुर: बेलखेड़ा पुलिस ने  अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से   100 पाव देशी शराब कीमती 10 हजार रूपये की एवं कार जप्त की गई। थाना प्रभारी श्रीमति […]

You May Like