इंदौर: रविवार को गुजजार कॉलोनी में मारपीट का एक वीडियो वायलर हुआ था. पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि रविवार को जूनी इंदौर की गुलजार कालोनी का एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया था जिसमे तीन बदमाश एक युवक को बेदर्दी से पीटते हुए दिखाई दे रहे थे. फरियादी की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीन लोग मिलकर एक युवक की पीटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो जो मार खाता हुआ युवक दिखाई दे रहा हैं. उसका नाम अली है, पुलिस ने अली की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तीनों को ही गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ही आरोपियों का कहना है कि अली हमें बदनाम कर रहा था. लोगों से कहता था ये अच्छे लोग नही है. बस इसी बात को लेकर हमने उसके साथ मारपीट की थी. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामले में पुलिस ने एजाज, अयान और सोनू नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.