मोदी और मांडविया ने शीतकालीन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी

लेह 23 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को पांचवें खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और संदेश के जरिए उनका उत्साहवर्धन किया।

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के एनडीएस स्टेडियम में आज पांचवें खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की शुरुआत हुई।

श्री मोदी ने शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए संदेश में कहा, “हमारी सरकार लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेल विकास को पहली प्राथमिकता देती है। जम्मू-कश्मीर में 100 खेलो इंडिया केंद्रों और लद्दाख में तीन केंद्रों से हमारे प्रयास इस क्षेत्र को खेल उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में आकार दे रहे हैं। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 हमारी खेल उत्कृष्टता को अगले स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। जम्मू और कश्मीर में 100 खेलो इंडिया केंद्रों और लद्दाख में तीन है। इनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी और मुक्केबाजी के लिए लेह में एक राज्य उत्कृष्टता केंद्र भी शामिल है। इनके जरिए हमारा प्रयास इस क्षेत्र को खेल उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में आकार दे रहा हैं।”

इसके अलावा श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “पांचवें खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ! मुझे यकीन है कि यह टूर्नामेंट आने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा। खेल भावना का उत्सव भी बनें।”

खराब मौसम के कारण केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का विमान लेह के कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका। उन्होंने एक भावुक संदेश के जरिए खेलों के उद्घाटन की घोषणा की और कहा कि भारत वास्तव में ‘4डी खेल राष्ट्र’ बन गया है। इस दौरान केन्द्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ बीडी मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक प्रदर्शनी आइस हॉकी मैच खेला गया।

 

Next Post

रिलायंस डिजिटल इंडिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल, डिजिटल इंडिया सेल के साथ वापस आ गया है.

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस सेल के दौरान लीडिंग बैंक कार्ड्स और सुविधाजनक ईएमआई विकल्पों के साथ खरीदारी करने पर ग्राहक ₹26000 तक इंस्टंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. मुंबई: रिलायंस डिजिटल ने भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल, ‘डिजिटल […]

You May Like