ग्वालियर, 15 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ट्रेक्टर ट्राली पलटने के कारण उसमें सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी और कुछ लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए इस हादसे में ट्रेक्टर ट्राली सवार चार ग्रामीणों की मृत्यु हुयी है। मृतकों के नाम अरुण, कस्तूरी, फूलवती और रामदास बताए गए हैं। ये सभी कैथ गांव के निवासी हैं और रात्रि में कहीं से लौट रहे थे। आंतरी तिलावली तिराहे के पास वाहन पलटने के कारण यह हादसा हुआ।
सूत्रों ने कहा कि ट्रेक्टर ट्राली सवार आठ से दस यात्री घायल भी हुए हैं, जिन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी माैके पर पहुंचे।