हैती के नए प्रधानमंत्री ने शपथ ली

पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 12 नवंबर (वार्ता) एलेक्स डिडियर फिल्स-एइम ने सोमवार को हैती के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। यह जानकारी द हाईटियन टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दी।

उद्घाटन समारोह में एक भाषण में, फिल्स-एइम ने असुरक्षा के प्रति व्यापक प्रतिक्रिया देने और निर्विरोध चुनाव आयोजित करने की कसम खाई।

उन्होंने कहा कि “एक साथ मिलकर, हम देश को निर्णय लेने में सक्षम वैध प्राधिकारी बनाने में सक्षम होंगे। स्थिति अराजक है, लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है।”

उनके पूर्ववर्ती गैरी कॉनिल, जिन्होंने दो बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, को ट्रांज़िशनल प्रेसिडेंशियल काउंसिल द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था, जिसका गठन अप्रैल में किया गया था और उन पर नए राजनीतिक नेताओं का चयन करने और कैरेबियाई राष्ट्र में चुनाव आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि हैती बढ़ती सामूहिक हिंसा के कारण मानवीय और सुरक्षा संबंधी संकटों से जूझ रहा है। 2024 के पहले तीन महीनों में हुई सामूहिक हिंसा में लगभग 2,500 लोग मारे गए या घायल हुए।

Next Post

आज मनेगी देवउठनी एकादशी, विवाहों की धूम शुरू

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: देवउठनी एकादशी कल 12 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन पांच माह बाद भगवान श्रीहरि देव योग निद्रा से जागेंगे और फिर समस्त मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि हिंदू […]

You May Like