अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की

मुंबई, 15 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने भारतीय बाजार में दस दिनों में 825 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है।

पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल की स्पेशल स्क्रींनिग 04 दिसंबर को हुयी थी। स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। ‘पुष्पा 2: द रूल’ , 05 दिसंबर को 12 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गयी। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया।’पुष्पा 2′ ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। ‘पुष्पा 2 : द रूल ’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म ने दस दिनों में भी 800 करोड़ रुपये का आंकाड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल ने हिंदी भाषा में करीब 500 करोड़ की कमाई कर ली हैं, वहीं

सभी भाषा मिलाकार फिल्म ने 824.5 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आ गयी हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है।इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है।

Next Post

जिला पंचायत के सदस्यों को फिर मिली निराश,सीईओ का आश्वासन आगे सुधार होगा

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल की अध्यक्षता में आयोजित की गई.पांच सूत्रीय एजेंडे की इस बैठक के बाद सदस्यों का असन्तोष पहले जैसा ही बरकरार रहा.अधिकारियों के असहयोगात्मक […]

You May Like