जिला पंचायत के सदस्यों को फिर मिली निराश,सीईओ का आश्वासन आगे सुधार होगा

सतना:जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल की अध्यक्षता में आयोजित की गई.पांच सूत्रीय एजेंडे की इस बैठक के बाद सदस्यों का असन्तोष पहले जैसा ही बरकरार रहा.अधिकारियों के असहयोगात्मक रुख इस बैठक मेभी जारी रहा.बैठक के लिए तय किए गए एजेंडे में जिन बिंदुओं को शामिल किया गया है.उनमें समस्त विभागों से चाही गई हैं जानकारी वर्तमान पंचायती राज कार्यकाल (अगस्त, 2022 से दिसम्बर, 2024) के दौरान समस्त स्थाई समितियों की आयोजित बैठकों के एजेंडे, समस्त तय एजेंडे पर हुई चर्चा की कार्यवाई के पालन प्रतिवेदन , जिला पंचायत की स्थाई समितियों से ताल्लुक़ रखने वाले समस्त विभागों को समय समय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर विगत ढाई वर्षों के दौरान किए गए पत्राचार की कापियां ,समस्त स्थाई समितियों की आयोजित समस्त बैठकों के कार्यवाई रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था.\

बताया गया कि बैठक शुरू होने के साथ कई सदस्यों ने एजेंडे नही मिलने की शिकायत दर्ज कराई.इसके बाद पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन और जारी किए गए पत्राचार की जानकारी चाही गई, लेकिन कार्यवाई रजिस्टर खाली थे न कुछ लिखा था और न ही किसी के हस्ताक्षर थे जिला पंचायत को नहीं पता किस समिति की कब और कितनी बैठक हुई .इस पर सदस्यों ने गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए सीईओ संजना जेन इस मामले में सख्त कार्यवाही करने पर बल दिया.बैठक में शिक्षा समिति की बैठक के बारे में बताया गया कि पहली बैठक जिला पंचायत का गठन के पहले हुई .खाद्य विभाग ने कहा 17 आवेदन ही जिला पंचायत से उपार्जन के लिए आए तो विभाग किसकी लाटरी निकालता जिला पंचायत ने कहा 108 फाइल की खाद्य विभाग से प्राप्त हुई है .

बैठक में निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार के दोष लिए उप यंत्री, सहायक यंत्री और ग्रामीण यान्त्रिकी सेवा के ई ई दोषी ठहराया गया .उन्होंने सदस्यों के किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया.बैठक में सभी विभागों नें 15 दिन की मोहलत मांगते हुए चिन्हित समस्याओं को लेकर आगामी एक माह के अंदर समस्त समितियां की बैठक आयोजित की जाएगी.बैठक में सदस्यों ने कहा कि अधिकारियों को प्रस्तुत करनें होंगे समाधान कारक जवाब और करनी होगी कार्यवाई.

.शिक्षा समिति की चर्चा के दौरान शिक्षकों के संविलियन को एक तारिख और मिली 15 जनवरी 2025ज्ञानेन्द्र सिंह ने शिक्षकों के संविविलियन की रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को सौपी .जिला पंचायत की समितियों में क्या कार्यवाई होती है सीईओ को नहीं रहती जानकारी समितियों की बैठकों और उनकी कारवाई तक एक माह के लिए सदस्यों ने प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया.
सदस्यों ने तय किया की पटरी पर नहीं लौटे अधिकारी तब जिला पंचायत के साथ साथ लापरवाह विभाग में भी होगी पृथक से तालाबंदी और प्रदर्शन किया जाएगा.बैठक में सीईओ ने आश्वस्त किया की पुराने को सुधार कर आगे नियम बद्ध तारीके से सभी कार्य होंगे .

Next Post

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी से 3 फिल्में दिखाई गईं

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: शिवपुरी खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी से 3 फिल्म एक सपना अपना भी, यह ठीक नहीं है, नशा जीवन का अंत दिखाई गई। दर्शकों द्वारा फिल्मों की प्रशंसा की गई जिसमें ‘एक सपना अपना भी […]

You May Like