खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी से 3 फिल्में दिखाई गईं

शिवपुरी: शिवपुरी खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी से 3 फिल्म एक सपना अपना भी, यह ठीक नहीं है, नशा जीवन का अंत दिखाई गई। दर्शकों द्वारा फिल्मों की प्रशंसा की गई जिसमें ‘एक सपना अपना भी फिल्म, की दर्शकों ने तालियां बजाकर विशेष रूप से प्रशंसा की और दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की।

इस फिल्म के डायरेक्टर साहिल खान, राइटर कविता तिवारी’, मेकअप एंड ड्रेस डिजायर रिया यादव, ओपी मयंक और कलाकार प्रमोद पुरोहित, गीता सिसौदिया, रजनी सिकरवार, रिया यादव, सोनम सोलंकी, काजल सिकरवार, सलमान पठान, राहुल वर्मा, काव्य शर्मा, नव्या शर्मा, (बाल कलाकार) के नाम शामिल है। इसके साथ ही अन्य फिल्मी कलाकारों को भी मंच से सम्मानित किया गया।

Next Post

आयुक्त ने किया पंचकुइया नाला सफाई निरीक्षण

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रिटेनिंग वॉल और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए इंदौर : निगम आयुक्त ने आज पंचकुइया नाला सफाई का निरीक्षण किया गया। सफाई कार्य पूरा केंद के साथ रिटर्निंग वॉल और सौंदर्यीकरण करने अधिकारियों निर्देश दिए। आयुक्त शिवम वर्मा […]

You May Like