पवन की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने गुजरात जाएंट्स को हराकर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

पुणे, (वार्ता) हाई फ्लायर पवन सहरावत (12) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 111वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 36-32 के अंतर से हराकर प्लेआफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। इसी के साथ टाइटंस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हाफटाइम तक टाइटंस सात अंक से पिछड़ रहे थे। उस समय तक पवन लगभग 15 मिनट मैट से बाहर थे लेकिन हाफटाइम के बाद पवन ने गुजरात के डिफेंस को नेस्तनाबूत करते हुए उसे दो बार आलआउट किया और अपनी टीम को मिली एक शानदार जीत के नायक बने। टाइटंस के लिए विजय मलिक ने भी आठ अंक लिए।

बहरहाल, प्लेआफ के लिए दम लगा रही और इससे बाहर हो चुकीं दो टीमों के बीच के इस मुकाबले के शुरुआती 10 मिनट में स्कोर 6-6 रहा। गुजरात ने शुरुआती मिनट में ही टाइटंस के दोनों स्टार रेडर्स- पवन और विजय को बाहर कर दिया था, लेकिन आशीष की बदौलत टाइटंस ने खुद को मैच में बनाए रखा।

ब्रेक के बाद हालांकि मनुज ने आशीष को पहली बार बाहर कर दिया। इसके बाद गुमान ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 8-6 कर दिया। फिर डिफेंस ने पवन को तीसरी बार टैकल कर स्कोर 10-7 के साथ टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इस बीच राकेश ने डू ओर डाई रेड पर एक और अंक ले लिया।

अब टाइटंस के डू ओर डाई रेड की बारी थी। विजय गए और बोनस लेकर लौटे। राकेश फिर आए और शंकर का शिकार कर टाइटंस को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम तक पहुंचाकर 15-9 की लीड ले ली। फिर आलइन के बाद गुमान ने मल्टीप्वाइंटर रेड की। हालांकि विजय ने मल्टी प्वाइंटर के साथ हाफटाइम तक स्कोर 11-18 कर दिया।

हाफटाइम के बाद गुजरात ने एक के मुकाबले तीन अंक लेकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। विजय और पवन फिर बाहर थे और एक बार फिर से आशीष ने विजय को रिवाइव करा स्कोर 14-21 कर लिया। अगली रेड पर मनुज ने आशीष को लपक लिया। इसके बाद विजय ने लगभग 15 मिनट से बाहर बैठे पवन को रिवाइव करा लिया।

अगली रेड पर राकेश के बिना टच के लाबी में जाने के बाद पवन ने नीरज से हिसाब बराबर किया। स्कोर 18-23 था। पवन ने इसके बाद भी दो रेड पर तीन अंक लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 21-24 कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने गुजरात को आलआउट की कगार पर ला दिया, जिसे उन्होंने हिमांशु को लपक कर अंजाम दिया। अब स्कोर 25-26 था।

पवन ने फिर मल्टी प्वाइंटर के साथ टाइटंस को लीड दिला दी। पवन लय पकड़ चुके थे। लगातार अंक लेकर पवन ने टाइटंस को तीन अंक की लीड दिला दी। अब तो डिफेंस भी चल पड़ा था। इसक बाद पवन ने सुपर-10 पूरा किया। गुजरात आलआउट की कगार पर थे। फिर पवन ने ही उसे आलआउट कर टाइटंस को 36-31 की लीड के साथ अपनी जीत पक्की कर ली।

Next Post

हरियाणा स्टीलर्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे दबंग दिल्ली केसी

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे, (वार्ता) आशू मलिक (15) के नेतृत्व में अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के […]

You May Like