नवी मुंबई (वार्ता) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कप्तान हेली मैथ्यूज (नाबाद 85), किआना जोसेफ (38) और शमैन कैंपबेल (नाबाद 29) की तूफानी पारियों के दम पर वेस्टइंडीज की महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को नौ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैं।
भारत के 159 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज किआना जोसेफ की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 66 रन जोड़े। सातवें ओवर में साइमा ठाकोर ने किआना जोसेफ को आउट कर भारत का पहली सफलता दिलाई। जोसेफ ने 22 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (38) रनों की पारी खेली। हेली मैथ्यूज ने 47 गेंदों में 17 चौके लगाते हुए (नाबाद 85) रन बनाये। शमैन कैंपबेल ने 26 गेंदों में चार चौके लगाते हुए (नाबाद 29) रनों की पारी खेली।
वेस्टइंडीज ने 15.4 ओवर में 160 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया। भारत की ओर से एकमात्र विकेट साइमा ठाकोर को मिला।
आज यहां इससे पहले स्मृति मंधाना (62), ऋचा घोष (32) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में उमा छेत्री (चार) का विकेट गवां दिया। उन्हें डिएंड्रा डॉटिन ने बोल्ड आउट किया। भारत को दूसरा झटका जेमिमाह रॉड्रिग्स (13) रन के रूप में छठें ओवर में लगा। उन्हें हेली मैथ्यूज ने पगबाधा आउट किया। 14वें ओवर में हेली मैथ्यूज ने स्मृति मंधाना को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। मंधाना ने 41 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (62) रनों की पारी खेली। राघवी बिष्ट (पांच), दीप्ति शर्मा (17), सजीवन सजना (दो), राधा यादव (सात), साइमा ठाकोर (छह) रन बनाकर आउट हुई। ऋचा घोष ने 17 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (32)रन बनाये। भारत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 का स्काेर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज की ओर से शिनेल हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज और ऐफी फ्लेचर को दो-दो विकेट मिले।