रीवा में दो कालेज पाये गये अनफिट, मान्यता की गई निरस्त
नवभारत न्यूज
रीवा, 28 मई, प्रदेश के 66 नर्सिंग महाविद्यालयों की मान्यता हाईकोर्ट द्वारा निरस्त कर दी गई है. जिसके बाद प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई और मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव के निर्देश पर कार्यवाही शुरू कर दी गई. रीवा के दो नर्सिंग कालेज है जिनकी मान्यता समाप्त कर दी गई. श्यामशाह मेडिकल कालेज के नर्सिंग कालेज को मंगलवार की शाम सील कर दिया गया. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश के 66 कालेजो की मान्यता निरस्त की गई. निर्धारित मापदण्डो को पूरा न करने वाले इन कालेजो की मान्यता निरस्त की गई और मंगलवार को सील करने की कार्यवाही भी की गई.
रीवा के दो नर्सिंग कालेज है जिनकी मान्यता निरस्त की गई. जिसमें एक रीवा का शासकीय नर्सिग कालेज एवं दूसरा स्वास्तिक नर्सिंग कालेज है. अनफिट पाये गये नर्सिंग कालेजो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई. शाम को एसडीएम वैशाली जैन के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम संजय गांधी अस्पताल परिसर में बने शासकीय नर्सिंग कालेज पहुंची और कागजी कार्यवाही के बाद कालेज को सील कर दिया गया. जबकि स्वास्तिक नर्सिंग कालेज रामनई में परीक्षा संचालित होने के कारण सील की कार्यवाही अभी नही की गई है, लेकिन दो-तीन दिन के अंदर उसे भी सील कर दिया जायेगा. कार्यवाही के दौरान एसडीएम वैशाली जैन, मेडिकल कालेज के डीन डा0 सुनील अग्रवाल, संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डा0 राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे.