अनंतपुर (वार्ता) शम्स मुलानी (नाबाद 88) और तनुष कोटियान (53) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर गुुरुवार को एक समय 144 रन पर छह विकेट गवांने के बाद संकट में फंसी इंडिया ए की मैच में वापसी कराई।
आज यहां इंडिया डी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले का सही साबित करते हुए इंडिया ए के 144 के स्कोर पर छह विकेट विकेट चटकाते हुए उसे संकट में डाल दिया। प्रथम सिंह (सात), मयंक अग्रवाल (सात), तिलक वर्मा (10), रियान पराग (37) और कुमार कुशाग्र (28) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे समय में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आये शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने न केवल पारी को संभाला और रन भी बटोरे। तनुष कोटियान (53) और प्रसिद्ध कृष्णा (आठ) रन बनाकर आउट हुये।
पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय इंडिया ने आठ विकेट पर 288 रन बना लिये है और शम्स मुलानी (नाबाद 88) और खलील अहमद (नाबाद 15) क्रीज पर है।
इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा, विधवत कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिये। सारांश जैन और सौरभ कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।