पुलिस लाईन मार्ग में भारी वाहनों एवं आमजन का आवागमन रहेगा बंद

आज सुबह से लेकर मतगणना पूर्ण होने तक पुलिस का रहेगा कड़ा पहरा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 3 जून। लोकसभा चुनाव के मतो की गणना कल दिन मंगलवार की सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हो जाएगी। जहां इस दौरान अंतिम मतगणना होने तक तेलाई मोड़ से पुलिस लाइन पचौर तिराहा कनवेयर बेल्ट तक भारी वाहनों व आमजनता का आवागमन पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए एसपी दफ्तर से निर्देश एवं आवागमन के लिए डायवर्सन तथा वाहन पार्किंग के लिए जगह तय किया गया है।

इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी के यहां से मिली जानकारी के अनुसार कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतगणना शुरू होने से लेकर समाप्ति तक के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से आवागमन के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। बताया गया है कि तेलाई मोड़ से ग्राम पचौर, हिर्रवाह, सिंगरौलिया तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनो एवं आमजनता का आवागमन तेलाई, नौगढ़ कन्वेयर रोड़ से पचौर, हिर्रवाह, सिंगरीलिया जाने के लिए पूर्ण रूप से चालू रहेगा। सिंगरौलिया, हिर्रवाह तरफ से तेलाई मोड़, कचनी, बैढऩ आने वाले समस्त वाहनों एवं आमजनता के लिए पुलिस लाइन पचौर तिराहा कन्वेयर रोड़ , नौगढ़, तेलाई, कचनी से बैढऩ तरफ आवागमन चालू रहेगा। इस दौरान सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। जिले भर के थानों के अलावा पुलिस लाईन के भी जवान मतगणना स्थल पर तैनात रहे।

वाहन पार्किंग के लिए वाहन स्थान तय

मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के वाहनो की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर बॉऐ तरफ ग्राउण्ड में रहेगी। मतगणना कार्य में लगे समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर दाँऐ तरफ ग्राउण्ड में रहेगी। मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर बॉऐ तरफ ग्राउण्ड में रहेगी। मतगणना दिनांक को कवरेज के लिए उपस्थित होने वाले मीडिया बन्धुओं के वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर बॉऐ तरफ ग्राउण्ड में रहेगी। मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के अभ्यार्थी, एजेंट की पार्किंग कॉलेज के मेन गेट के पहले अभ्यार्थी-एजेंट के लिए बने अस्थाई प्रवेश द्वार के अंदर स्ट्रांग रूम के अंतिम छोर के ग्राउण्ड में करेगें। मतगणना दिनांक को पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट से केवल मतगणना कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, प्रत्याशी, मीडिया बन्धुओं के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नही दिया जावेगा।

Next Post

उप पंजीयक अवकाश पर,रजिस्ट्री का काम बंद

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सैकड़ो क्रेता-विक्रेता परेशान, जिले में इकलौता हैं उप पंजीयक, आज मंगलवार तक रहेंगे अवकाश पर नवभारत न्यूज सिंगरौली 3 जून। उप पंजीयक दो दिनों के अवकाश पर चले गये हैं। चर्चाएं हैं कि वे राजधानी भोपाल गये […]

You May Like