उडऩ दस्ता की दो घरों में घेराबंदी

 सगौन की चिराई कर बना फर्नीचर बरामद
     
जबलपुर: चरगंवा ग्राम कुलोन में वन विभाग के उडऩ दस्ता ने छापेमारी करते हुए दो घरों में सगौन की चराई कर तैयार किया गया फर्नीचर बरामद किया है ।  जानकारी के मुताबिक कमल आरोरा मुख्य वन संरक्षक मध्य वृत जबलपुर, ऋषि मिश्रा वनमण्डल अधिकारी जबलपुर, प्रदीप श्रीवास्तव संयुक्त वनमण्डल अधिकारी जबलपुर के निर्देशनुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत   वन परिक्षेत्र अधिकारी शहपुरा सोनम जैन द्वारा स्टाफ को साथ लेकर वृत चरगंवा की वीट कुलोन के ग्राम कुलोन  निवासी चैन सिंह एवं प्रेम सिंह के निवास की घेराबंदी कर सर्च वारंट  की तामिली करायी गयी।

मौका स्थल पर चैन सिंह पटेल एवं प्रेमसिंह पटेल के घर के अंदर अवैध रूप से वन क्षेत्र से काट कर लायी गयी सागोन वनो. का चिरान करके बनायी हुई 11 चौखट, 4 चरपट, 5  पाटिया एवं  2 दरवाजा पल्ले घर के अंदर अवैध रूप से रखे गये  न  पाये गये। जिन्हें जब्त कर आगे की कार्यवाही की गई।

Next Post

सिविल सेवा उत्तीर्ण करने के दस्तावेजों की जांच कर पेश करो रिपोर्ट

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने दिये राज्य सरकार को निर्देश जबलपुर: बलात्कार के प्रकरण दर्ज एफआईआर को निरस्त किये जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। याचिकाकर्ता की तरफ से याचिका की सुनवाई के दौरान […]

You May Like