ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस ने दी दस्तक: 15 साल की किशोरी में वायरस की पुष्टि

ग्वालियर: ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस ने दस्तक दे दी है. 15 वर्षीय किशोरी में वायरस की पुष्टि हुई है. किशोरी तेज बुखार, सिर दर्द और उल्टी से पीड़ित थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई.दरअसल, किशोरी तेज बुखार और उल्टी से पीड़ित थी. परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले गए. लेकिन हालत सुधरने की बजाय वह कोमा में चली गई. इसके बाद उसको गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल भर्ती कराया गया. सैंपल की जांच के बाद जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई. हालांकि, किशोरी कोमा से बाहर आ चुकी है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.
‘जापानी इंसेफेलाइटिस’ वायरस से 6 से 10 साल के बच्चों में संक्रमण फैलने की आशंका है। शहर में जापानी इंसेफेलाइटिस का यह पहला केस है. इस वायरस के लक्षण की बात करें तो बुखार, सिरदर्द, थकान और उल्टी इसके मुख्य लक्षण हैं. यह बीमारी मस्तिष्क की सूजन, कोमा और लकवा तक बढ़ सकती है. कुछ मामलों में कोमा और लकवा भी हो सकता है. यह वायरस मच्छरों से इंसानों तक पहुंचता है.

Next Post

युवक ने लगाई फांसी

Thu Jan 23 , 2025
जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत अमखेरा निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया हैं पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि तुलसीराम कोरी 45 वर्ष निवासी अमखेरा ओम टेडर्स के […]

You May Like