हज के दौरान मरने वाले ट्यूनीशियाई श्रद्धालुओं की संख्या 53 हुई

ट्यूनिस, 23 जून (वार्ता) सऊदी अरब में हज के दौरान मौत की नींद सोये ट्यूनीशिया के हजयात्रियों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।

सरकारी टेलीविजन ‘वतनिया वन’ ने यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “इस शनिवार तक, हज करते समय सऊदी अरब के पवित्र स्थानों में मरने वाले ट्यूनीशियाई तीर्थयात्रियों की संख्या 49 से बढ़कर 53 हो गई है।”

रिपोर्ट के अनुसार, रियाद में ट्यूनीशियाई राजनयिक मिशन और जेद्दा में महावाणिज्य दूतावास वर्तमान में सऊदी अरब में लापता, मृत या अस्पताल में भर्ती ट्यूनीशियाई तीर्थयात्रियों की स्थिति की निगरानी के लिए समन्वय कर रहे हैं।

शुक्रवार को, ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने बर्खास्तगी का कारण बताए बिना, धार्मिक मामलों के मंत्री इब्राहिम चैबी को बर्खास्त कर दिया।

श्री चैबी ने सऊदी अरब के मक्का में इस वर्ष की हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब के आधिकारिक ट्यूनीशियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। प्रतिनिधिमंडल को हज के दौरान ट्यूनीशियाई तीर्थयात्रियों की सहायता करने का काम सौंपा गया था।

उन्होंने कहा कि हजयात्रियों की मौत का कारण 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान, अधिक आयु, बीमारियां और भीड़ हो सकती हैं।

हज, इस्लाम का एक प्रमुख स्तंभ है, जो हर साल मक्का में दुनिया भर से तीर्थयात्रियों द्वारा किया जाता है।

Next Post

कन्नौज में एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी बस, 14 गंभीर रूप से घायल

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कन्नौज 23 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार सुबह सवारियों से भरी डबल डेकर लग्जरी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए जिनमें से 14 की हालत गंभीर बनी […]

You May Like