चौकी सासन पुलिस ने मोटरसाइकल चोर को किया गिरफ्तार

काम गांव से हुई थी मोरटसाइकिल चोरी

सिंगरौली: पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली अशोक सिंह परिहार के सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी सासन व पुलिस टीम ने एक चोरी की बाईक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी समयलाल शाह पिता युग्गू शाह उम्र 58 वर्ष निवासी काम चौकी सासन थाना बैढ़न का सूचना दिया कि वह अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 66 एमबी 2490 को 17 सितम्बर को रात्रि 9 बजे अपने घर के सामने खड़ी किया था। सुबह देखा तो इसकी मोटरसाइकिल नहीं थी। कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में मोटरसाइकिल चोरी कर लिया।

फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान 28 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रामरक्षा पनिका पिता रिचकऊ पनिका उम्र 38 वर्ष निवासी काम उक्त मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई जहां उसने जुर्म करना स्वीकार किया तथा चोरी की गई मोटरसाइकिल कीमती 15000 रुपये आरोपी से जप्त लिया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सासन, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्रआर मो. कौसर, अमित जायसवाल, संतोष साकेत, बलराज सिंह, आर विकाश तिवारी, राजकुमार शाक्य का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

स्मार्ट सिटी के मॉडल रोड पर ठेकेदार का प्रहार

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग, मामला माजन मोड़, बिलौंजी बस्ती मार्ग का सिंगरौली : नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज लाइन एवं अमृत जल योजना के संविदाकार ने करोड़ों की सड़कों को विगत 7 […]

You May Like