वीडियो में बड़े नेताओं को कह रहे अपशब्द
ग्वालियर:भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी के निर्देशानुसार भाजपा जिला महामंत्री राजू पलैया ने सोमवार को भाजपा नेता भीकम खटीक को नोटिस दिया है।
पलैया ने खटीक से कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमो से यह ज्ञात हुआ कि एक वीडियों में खटीक भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं एवं वहां पर पार्टी के विरूद्ध अनर्गल वार्तालाप किया जा रहा है। अब खटीक को भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी के समक्ष 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देना होगा।
गौरतलब है कि भाजपा नेता और पार्षद भावना कन्नौजिया के पिता भीकम खटीक का आज वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे स्पीकर नरेंद्र सिंह, सांसद भारत सिंह सहित कई बड़े नेताओं को अपशब्द कहते दिखाई दे रहे है। इसे चिड़ियाघर में बाल रेल चलाने के ठेके को लेकर चल रही खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है।
You May Like
-
8 months ago
झाबुआ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत