संस्कार सिटी में क्रिकेट सट्टे पर लग रहा था लाखों का दाव
जबलपुर: संस्कार सिटी माढोताल मेंं टी-ट्रवेंटी वर्ल्ड कप क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा लिख लाखों का दांव लगाया जा रहा था रहा। जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने रेड मारते हुए उत्तर प्रदेश एंव बिहार के 9 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से सट्टे की लाखों रूपये की लगाई- खाईबाजी का हिसाब-किताब, 19 मोबाइल, 3 लैपटाप,1 टीव्ही समेत नगद 10 हजार 490 रूपये जप्त किए गए।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि संस्कार सिटी माढोताल में जयकुमार रावत के घर में कुछ लोग ऑन लाईन सट्टा खिला रहे है। सूचना पर दबिश दी गई। घर के अंदर कमरे में सटोरिए टीव्ही पर टी ट्वेंटी मैच देखकर मोबाईलों व नोट बुक में सट्टा लिख रहे थे। तत्काल मोबाईल व नोट बुक को चैक किया गया तो मोबाईल के व्हाट्सअप में व नोट बुक व कुछ पेजो में सट्टे के पैसो के लेनदेन का हिसाब किताब लिखा मिला।
पुलिस ने मौके से सोनू कुमार मुखिया पिता चलित्तर मुखिया 23 वर्ष निवासी मोहन बहेरा थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार, मनीष कुमार पिता गुलाब चंद 25 वर्ष निवासी मरधा थाना मरधा जिला गाजीपुर उप्र, अजय कुमार पिता राजकुमार मुखिया 20 वर्ष निवासी मिरजापुर थाना दरभंगा बिहार, सुमित सेनी पिता बच्चन सेनी 22 वर्ष निवासी अलदार पगारी जमालपुर बिहार, सतीश कुमार उर्फ गोलू पिता राजेश कुमार गुप्ता 23 वर्ष निवासी बोरी थाना कमसाबाद जिला गाजीपुर, अमरजीत कुमार साहनी पिता संतोष साहनी 24 वर्ष निवासी फुलवडिया थाना मनीगाझी जिला दरंभंगा बिहार, सोनू मुखिया पिता महेन्दर मुखिया 18 वर्ष निवासी रमोली थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार, अशोक मुखिया पिता गन्नू मुखिया 28 वर्ष निवासी मथोर थाना अल्लीलगर जिला दरभंगा बिहार, रवि जायसवाल पिता बब्लू जायसवाल 19 वर्ष निवासी रोजा थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उप्र को पकड़ा। सभी पूछताछ पर ऑन लाईन सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।