जबलपुर: जिले की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का स्वरूप अब पीएम उषा योजना के तहत बहुत जल्द ही बदलने वाला है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि पीएम उषा योजना के तहत 20 करोड रुपए की स्वीकृति विश्वविद्यालय को प्रदान की गई थी। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को प्रपोजल भी भेजा गया था। अब इसी योजना के तहत विश्वविद्यालय में कई तरह के कार्य किए जाएंगे। जिससे विश्वविद्यालय का स्वरूप अलग ही निखर के आएगा। आगामी 15 मई को भोपाल में विश्वविद्यालय का पीएम उषा योजना के तहत होने वाले कार्य के लिए बैठक रखी गई है। इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रजिस्टार और अन्य अधिकारी भोपाल जाएंगे और अपने प्रेजेंटेशन को उच्च शिक्षा विभाग की ओर रखेंगे। जिसके बाद स्वीकृत की गई राशि से विश्वविद्यालय में अनेकों कार्य किए जाएंगे।
नई बिल्डिंग, स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी
पीएम उषा योजना के तहत विश्वविद्यालय में स्वीकृत की गई राशि से अनेकों कार्य किए जाने हैं। जिसमें मुख्य तौर पर कई वर्षों से अटकी फार्मेसी डिपार्मेंट की बिल्डिंग। वहीं विश्वविद्यालय के अंदर नई स्मार्ट क्लासेस और लाइब्रेरी के साथ-साथ बहुत से कार्य किए जाने की रणनीति विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाई गई है। इसके साथ ही मुख्य रूप से अनेक शैक्षणिक विभागों का भी जीर्णोधार किया जाएगा। इन सभी योजना को एक प्रेजेंटेशन के रूप में तैयार करके 15 मई को होने वाली बैठक में प्रेजेंट किया जाएगा। जिसके बाद राशि स्वीकृत होगी और विश्वविद्यालय प्रशासन में कार्य शुरू होंगे।
इनका कहना है
पीएम उषा योजना के तहत विश्वविद्यालय में अनेकों कार्य होंगे, इसके लिए 15 मई को भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग के समक्ष बैठक रखी गई है। इसके बाद ही राशि स्वीकृत होगी और आगे के कार्य किए जाएंगे।
डॉ राजेश वर्मा, कुलपति