बीएपीएस ने भक्ति के साथ समाजसेवा को जोड़ने का किया काम: शाह

अहमदाबाद, 07 दिसंबर (वार्ता) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में बोचावासन अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के “कार्यकर सुवर्ण महोत्सव” को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान स्वामीनारायण से शुरू हुए इस संप्रदाय में बीएपीएस ने समाज में भक्ति के साथ-साथ समाजसेवा को भी जोड़ने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि दुनिया के सबसे विशाल नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज का ये कार्यक्रम एक बहुत शुभ संयोग है, जब प्रमुख स्वामी महाराज की 103वीं जयंती के साथ-साथ बीएपीएस कार्यकर्ता का सुवर्ण महोत्सव भी मनाया जा रहा है। भगवान स्वामी नारायण से शुरू हुए इस संप्रदाय में बीएपीएस ने समाज में भक्ति के साथ-साथ समाजसेवा को भी मिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की अल्पायु से गुरु की सेवा करने के कारण एक ऐसा विराट व्यक्तित्व पूरे भारतवर्ष को मिला, जिन्होंने एक सन्यासी संस्था में अनुशासन लाने और उसे सेवाभिमुख बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज ने लाखों लोगों के जीवन में प्रेरणा भरी, विश्वास का मंत्र दिया, संकट से जूझने का साहस दिया और परिणामलक्षी काम करने के लिए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आज देश विदेश में 1200 से अधिक स्वामी नारायण मंदिर लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि स्वामी नारायण संस्थान का सबसे बड़ा योगदान संस्कार पर बल देने का रहा है। इस संस्थान ने कई लोगों के जीवन में व्यसनमुक्ति लाकर उन्हें और उनके पूरे परिवार को चिंतामुक्त किया है। समाज के दुख को अपना दुख समझने वाले लाखों कार्यकर्ताओं का सृजन और सभी को एक ही लक्ष्य पर चलने के लिए प्रेरित करना बहुत मुश्किल काम है। प्रमुख स्वामी महाराज ने अपने जीवन कर्म से ये किया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी स्वामी नारायण संप्रदाय का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

श्री शाह ने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज ने 1972 में इस बिखरे हुए संगठन को संगठित करने, इसे एक संस्था बनाने और संस्थागत करने का काम किया। मात्र आठ कार्यकर्ताओं से शुरू हुआ ये संगठन आज लाखों कार्यकर्ताओं के साथ चल रहा है और इससे पता चलता है कि एक संत हमें जीवन में कितना कुछ दे सकता है। बीज, वृक्ष और फल के रूप में इस संगठन ने एक लाख से ज़्यादा कार्यकर्ताओं के माध्यम से इसके सुफल समाज में पहुंचाए हैं। प्रमुख स्वामी महाराज की प्रेरणा ने संस्कृति, धर्म, समाज और सेवा को चैनलाइज़ करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का इस प्रकार का संगठन कहीं नहीं मिलेगा। ये अकल्पनीय, अतुलनीय और असंभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 2047 में भारत की आज़ादी की शताब्दी के समय एक महान भारत की रचना का संकल्प 140 करोड़ लोगों ने लिया है। हम सभी संस्कृति, धर्म, समाज और सेवा के संकल्प के साथ-साथ महान भारत की रचना के संकल्प को लें और इस दिशा में अपने जीवन को फिर से प्रेरित करें।

 

Next Post

यादव ने निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी लीडर्स के साथ की वन-ऑन-वन मीटिंग्स

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नर्मदापुरम/भोपाल 07 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) में आये निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी लीडर्स के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स की और नर्मदापुरम संभाग में निवेश की […]

You May Like