उपार्जन संबंधी समीक्षा बैठक में किसानों को आने वाली दिक्कतों पर चर्चा
सतना 11 दिसंबर /नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी द्वारा बुधवार को रैगांव विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में धान उपार्जन से संबंधित समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पात्र स्व-सहायता समूह एवं समितियों को धान खरीदी की जिम्मेदारी दी जाये। ऐसे प्रयास किये जाये कि किसी भी किसान का भुगतान नहीं रूके तथा शिकायतें नहीं आयें। जिन स्वीकृत खरीदी केन्द्रों में अब तक धान खरीदी शुरू नहीं की गई है। उन खरीदी केन्द्रों को नोटिस जारी कर शीघ्र खरीदी शुरू की जाये इस संबंध की विस्तृत जानकारी आज ही दी जाये। धान खरीदी का कार्य निर्वाध रूप से किया जाये। इस कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। धान उपार्जन हेतु सतना जिले में 100 केन्द्र स्वीकृत हैं। जिसमें से 86 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से 73 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। धान उपार्जन का कार्य संबंधित स्व-सहायता समूह एवं सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने विकासखण्डवार एवं ग्रामवार स्वीकृत केन्द्रों तथा खरीदी केन्द्रों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में एसडीएम एवं प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी एलआर जांगडे, एनआरएलएम अंजुला झा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।