चौपाल: विधायक तिवारी ने जनता से किया संवाद

रीवा।गाँव चलो/बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के कुठिला एवं अमिलिया में भाजपा द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज ने ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं से सार्थक संवाद कर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस अवसर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज ने कहा कि चौपाल सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेगी. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार का एक मात्र लक्ष्य है सेवा,सुशासन और विकास. उन्होंने बताया कि भारत अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इसे तीसरे स्थान तक पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होने कहा कि भाजपा की विचारधारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद से प्रेरित है. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. मंडल अध्यक्ष द्वय घनश्याम यादव, वेद प्रकाश मिश्रा, कौशलेश मौजूद रहे.

Next Post

मनगवां और त्यौंथर क्षेत्र में न हो पानी की कमी

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र मनगवां और त्योंथर में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या […]

You May Like

मनोरंजन