मध्यप्रदेश के औद्योगिकीरण के प्रयास लगातार जारी – यादव

भोपाल, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि सरकार राज्य के औद्योगिकीकरण के प्रयास लगातार कर रही है।
डॉ यादव ने पुणे में उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से चर्चा संबंधित कार्यक्रम के पहले अपने संदेश में कहा, “मध्यप्रदेश सरकार, औद्योगिकीकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश में अब तक हुईं सभी ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ में निवेशकों के उत्साह के साथ बेहतर परिणाम मिले हैं… यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगामी 24 फरवरी को भोपाल में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देश के बड़े औद्योगिक घराने आमंत्रित हैं। इसी क्रम में आज पुणे में ‘इंटरैक्टिव सेशन’ का आयोजन किया जा रहा है। आइये, हम सब मिलकर देश के विकास में सहभागी बनें और मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाएं। ”

Next Post

मिसरोद बीआरटीएस से रत्नागिरी तिराहे तक कॉरिडोर निर्माण शीघ्र होगा

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 जनवरी (वार्ता) भोपाल के नर्मदापुरम मार्ग पर सुचारू आवागमन के लिए मिसरोद बीआरटीएस कॉरिडोर से रत्नागिरी तिराहा क्षेत्र तक “एलिवेटेड कॉरीडोर” का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन […]

You May Like