
रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र मनगवां और त्योंथर में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या में समुचित समाधान के सभी प्रयास किये जाय.
विभागीय अधिकारी पंचायतों से समन्वय बनाकर प्रत्येक गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था करायें. खराब हैण्डपंपों के सुधार तथा बंद नल जल योजनाओं में सुधार के कार्य प्राथमिकता से किये जाय. किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या होने पर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करायें. पंचायतों की नल जल योजनाओं के नलकूपों व हैण्डपंपों में रिचार्ज के लिए सोकपिट का निर्माण भी कराया जाय. गर्मी बढऩे के साथ यह समस्या और भी बढ़ेगी. ऐसी स्थिति में पूर्व से ही इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय. उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा जहां पाइप लाइन डाल दी गयी है वहां वैकल्पिक तौर पर पीएचई के जल स्त्रोत से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करायी जाय. लालगांव कस्बे सहित अन्य पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में जल आपूर्ति की व्यवस्था योजना बनाकर करायें. उन्होंने कहा कि शासकीय बोरवेल व हैण्डपंपों को यदि किसी अशासकीय व्यक्ति द्वारा अतिक्रमित कर लिये जाने की शिकायत प्राप्त हो तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करायें. बैठक में विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि बंद व गिरे-पटे बोरवेल की सफाई का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाय. अनुपयोगी टंकियों का चिन्हांकन कर निष्पादित किये जाने की कार्यवाही करायी जाय. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर मौजूद थी.
त्योंथर विधायक ने सोकपिट बनाने दिये सुझाव
बैठक में त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि जल गंगा संवर्धन योजना के तहत ग्रामीण नल जल योजनाओं के बोरवेल व हैण्डपंपों में सोकपिट बन जाने से भूजल स्तर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जल निगम हर घर जल योजना का क्रियान्वयन तत्परता से करें ताकि गांव में अंतिम छोर तक के घर को निर्वाध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. उन्होंने त्योंथर क्षेत्र में सुधारे गये हैण्डपंप की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.
