मेघालय में भारत-बंगलादेश सीमा पर रात्रि में निषेधाज्ञा लागू

शिलांग, (वार्ता) मेघालय सरकार ने पड़ोसी देश बंगलादेश के राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर सोमवार को भारत-बंगलादेश सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगा दिया तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मेघालय सरकार ने बंगलादेश के घटनाक्रम के कारण किसी भी तरह के प्रभाव को रोकने के लिए कदम उठाए हैं। गृह मामलों के प्रभारी उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने आज शाम मुख्य सचिव डोनाल्ड फिलिप्स वाहलांग, पुलिस महानिदेशक इदाशिशा नोंग्रांग और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और भारत-बंगलादेश सीमा से लगे संबंधित जिलों के उपायुक्तों को स्थिति में सुधार होने तक भारतीय क्षेत्र के 200 मीटर के दायरे में रोजाना शाम 06 बजे से सुबह 06 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने भारतीय क्षेत्र की सुरक्षा के लिए नौ बटालियनों की मांग की है और केंद्र अधिक अर्धसैनिक बल भेजेगा। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के 444 किलोमीटर क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ की सहायता करेगी।

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने यूनीवार्ता को बताया, “हमने सीमा को सुरक्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। सीमा को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बलों को सीमा पर भेजा गया है और राज्य पुलिस दूसरी सीमा पर है। हमने खुफिया तंत्र को और मजबूत किया है और क्षेत्र में कई खुफिया एजेंसियों और राज्य पुलिस के साथ खुफिया जानकारी साझा की जा रही है। हम अपने समकक्ष बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बंगलादेश ) के संपर्क में हैं और हमारा निगरानी ग्रिड भी मजबूत हुआ है और संवेदनशील क्षेत्रों को भी मजबूत किया गया है।” उन्होंने कहा, “हम किसी भी व्यक्ति को सीमा पार करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। वे केवल वैध पासपोर्ट के जरिए ही भारत में प्रवेश कर सकेंगे।”

 

Next Post

नौकायन में भारत का अभियान शुरूआती सीरीज में समाप्त

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस, (वार्ता) भारतीय सेलर विष्णु सरवनन (पुरुषों की डिंगी) और नेत्रा कुमानन (महिलाओं की डिंगी) शुरुआती सीरीज के शीर्ष 10 में जगह नहीं बना सके और पेरिस ओलंपिक में अपनी-अपनी स्पर्धाओं की पदक की दौड़ से बाहर […]

You May Like