आपात स्थिति में कैसे दें सी.पी.आर.

ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर हृदयघात से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सर्वोदय अस्पताल फरीदाबाद के डॉ विश्व प्रताप सिंह, डॉ अशोक एवं माधव विधि महाविद्यालय के ही पूर्व छात्र योगेश द्वारा डमी बॉडी के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को दी गई।

इन्होंने सीपीआर देने का सही तरीक़ा बताया जैसे किसी व्यक्ति के बेहोश होने पर उसे थपथपा कर उसकी स्थिति जाने उसके जवाब न देने पर गले के दांई या बांई और उंगली लगाकर धड़कन महसूस करें

धड़कन ना आने पर दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में जोड कर हथेली से छाती के बीच में लगातार दबाव डालें 1 मिनट में 120 बार छाती को 5 इंच तक प्रेस करें इसी प्रकार कुल 30 बार छाती दबाने के बाद भी यदि हृदय रोगी हृदय घात की स्थिति में सांस ना ले पाए तो उसे (रिससिटेशन/माउथ टू माउथ ) यानी मुंह से सांस देने का प्रयास करें होश आने पर हृदय रोगी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाऐ

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी, कार्यक्रम की संयोजक डॉ नीति पांडे ने भी विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान परिवेश में मनुष्य का जीवन तनाव पूर्ण ही रहता है जिसके कारण व्यक्ति को स्वयं का ध्यान रखना याद ही नहीं रहता और फिर हृदय तो हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है जिसका ख्याल अगर ना रखा जाए तो भयानक हृदय घात जैसी स्थिति जो जानलेवा होती है बनती है प्राथमिक उपचार हृदय रोगी को बचाने का एक सटीक उपाय है किंतु हमारा प्रयास एक अच्छी डाइट, व्यायाम, योग इन पर भी होना चाहिए ताकि हृदय घात जैसी स्थिति उत्पन्न ही ना हो क्योंकि शुद्ध भोजन ,शुद्ध वायु, शुद्ध जल न होने के कारण हम वैसे ही ना चाहते हुए भी अनेकों रोगों से घिरे रहते हैं उस पर से अचानक हृदय घात कि स्थिति जिसमें सबसे पेहले सांस लेने की समस्या होती हैं ऐसे में उचित रूप में दिया गया सीपीआर रोगी को जीवन दान का काम कर सकता है ।

Next Post

जामनेर में युवक की करंट लगने से मौत

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शुजालपुर, 25 सितंबर. मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामनेर में बुधवार की सुबह एक 28 वर्षीय युवक की कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने सूचना पर मृतक के शव का परीक्षण […]

You May Like