अन्नपूर्णा क्षेत्र की घटना, शादी के शोर में काफी देर तक पता नहीं चला
इंदौर:एक बगंले के सामने चल रहे शादी के कार्यक्रम के शोरगुल के बीच बंगले के अंदर बच्चा डक्ट से गिर गया, काफी देर तक वह बंगले में अचेत पड़ा रहा, क्योंकि शादी के दौरान हो रहे शोरगुल में बंगले के बाहर बैठी उसकी मां को भी घटना का पता नहीं चला. बाद में बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि पुराना आरटीओ के पास बने एक बंगले में घटना हुई है.
यहां पर 10 वर्षीय बलराम पिता नरेंद्र की बंगले के डक्ट में गिरने से मौत हो गई. बलराम सेकंड क्लास का छात्र था. नाबालिग बलराम के पिता नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह काम पर गया था. वह जिस बंगले में रहता था, उसके सामने शादी का कार्यक्रम चल रहा था. घटना के समय पत्नी बंगले के बाहर बैठी थी और बच्चा बलराम अचेत पड़ा था. आशंका है कि वह छत पर जाने के दौरान वह वहां की डक्ट से गिर गया होगा. उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. मामले में पुलिस जांच कर रही है