29 दिन बीते, नहीं मिला ढोंगी बाबा का शव

झाड़ फूंक की आड़ में छेड़छाड़ पर हुआ था मर्डर
 जबलपुर: झाड़ फूंक और गढ़ा धन निकालने की आड़ में महिला से छेड़छाड़ करने वाले ढोंगी बाबा के मर्डर केस की गुत्थी उलझ गई है। पुलिस ने मामले में आरोपित पति, पत्नी, पुुत्री और साथ्ीा को गिरफ्तार करने के बाद जेल तो भेज दिया हैं लेकिन ढोंगी बाबा का शव अब तक नहीं मिल पाया है जबकि लाश को नदी में फेंके हुए 29 दिन बीत चुके है और 13 अगस्त से पुलिस की टीमें लगातार शव को तलाशने में जुटी हुई परंतु अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया हैं।

विदित हो कि बसोरी लाल ऊर्फ हलधर पटेल  46 वर्ष निवासी संजीवनी नगर का तंत्र मंत्र और  झाड़ फूंक का काम करता था। 20 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।  परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट संजीवनी नगर थाने में 24 जुलाई को दर्ज कराई थी। प्रकरण में पुलिस ने राजा विश्वकर्मा पिता स्व. गुलाब विश्वकर्मा निवासी साँई कालोनी पत्नी श्रीमति सुमन विश्वकर्मा 45 वर्ष्र बेटी  कुमारी हेमानाथ विश्वकर्मा पिता राजा उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा 20 वर्ष  समेत नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए रिमांड में लिया था।   आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी.

हलदर उर्फ बसोरी लाल पटैल ने झाडफूक के दौरान परिवार की महिला के साथ अश्लील हरकत की थी जिस पर गुड्डू उर्फ राजा एवं पत्नि सुमन, बेटी हेमानाथ उर्फ हेमलता, 17 वर्षिय किशोर  ने योजना बनायी कि हलधर को जान से खत्म करके लाश को चरगंवा पुल के पास नदी में फेंक देंगे। छेड़छाड़ का बदला लेने परिवार ने   20 जुलाई को हल्लड़ पटेल को घर में झाडफ़ूंक के बहाने बुलाया और इसके बार कार से ढोंगी बाबा को पहले धूमा तरफ गये इसके बाद बरगी के आगे पटैल फैमिली ढाबा में खाना खाये, इसके बाद  धूमा रोड होते हुऐ गोटेगांव फौजी ढाबा पहुंचकर चाय पिये वहां से चारो लोग चरगंवा रोड से चरगवां के आगे पुल के पास पहुंचे जहां  चलती कार में हलदर को चाकू से गोद दिया इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद लाश को नदी में फेंक दी थी। फरार चल रहे आशीष सोनी 43 वर्ष निवासी मदनमदहल शुक्ला नगर ने थाने में सरेंडर किया था।  पुलिस ने आरोपियों को पुलिस घटना स्थल तक ले गई थी जहां उनसे पूरी वारदात का रीक्रिएट कराया गया था। 13 अगस्त को अंधी हत्या का खुलासा होने के बाद से पुलिस शव को तलाश कर रही है परंतु कोई सुराग नहंीं लगा हैं।

Next Post

कार ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतर्गत दत्त टाउन शिप के गेट के आगे एक तेज रफ्तार कार ने मोटर सायकिल सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। वहीं कार चालक […]

You May Like