दमिश्क, 06 सितंबर (वार्ता) जॉर्डन के साथ लगती नसीब सीमा के पास आतंकवादियों के एक समूह ने सीरियाई सुरक्षा अधिकारियों पर हमला किया, जिनमें से तीन की मौत हो गई। सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया, “दारा प्रांत में राजनीतिक सुरक्षा विभाग के तीन आंतरिक सुरक्षा अधिकारी आतंकवादियों के एक समूह के हमले में मारे गए, जिन्होंने दारा प्रांत में नसीब सीमा चौकी पर सईदा पुल के पास काम पर जाते समय उन पर गोलीबारी की।”
बाथ पार्टी की प्रांतीय शाखा के सचिव हुसैन अल-रिफाई ने बुधवार को बताया कि आतंकवादियों के एक एक सशस्त्र समूह ने घात लगाकर उस काफिले पर हमला किया था जिसमें वह दारा के गवर्नर लूए खरिता और वरिष्ठ स्थानीय पुलिस अधिकारी यात्रा पर जा रहे थे।