ग्रीव्स का शतक वेस्टइंडीज ने बंगलादेश पर बनाई मजबूत पकड़

एंटीगुआ, 24 नवंबर (वार्ता) जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद115), मिकाइल लुइस (97) और एलिक अथानाजे (90) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होनेे से पहले नौ विकेट पर 450 रनों पर पारी घोषित करने के बाद बंगलादेश के 40 के स्कोर पर दो विकेट चटकाकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 20 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए हैं। महमूदुल हसन जॉय (पांच) और जाकिर हसन (15) रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने के समय मोमिनुल हक (नाबाद सात) और शहादत हुसैन दीपू (नाबाद 10) क्रीज पर थे। मेहमान टीम अभी मेजबान टीम से 410 रन पीछे है।

इससे पहले बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले दिन का खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 84 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा जस्टिन ग्रीव्स 206 गेंदों में (नाबाद 115) रनों की पारी खेली। वहीं मिकाइल लुइस 218 गेंदों में 97 रन बनाए। एलिक अथानाजे ने (90) रनों की शानदार पारी खेली। केमर रोच (47) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 450 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी।

वहीं बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद 87 रन देकर तीन विकेट लिये। तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज को को दो-दो विकेट तथा तैजुल इस्लाम को एक विकेट मिला।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं और उसने 21 के स्काेर तक अपने दो विकेट गवां दिये थे। महमूदुल हसन जॉय (पांच) और जाकिर हसन (15) रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने के समय मोमिनुल हक (नाबाद सात) और शहादत हुसैन दीपू (नाबाद 10) क्रीज पर थे।

वेस्टंडीज की ओर से जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

सुकमा में आईईडी विस्फोट,जवान घायल

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुकमा 24 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार क्षेत्र के नए कैंप रायगुड़ा के पास रविवार की सुबह लगभग 11 बजे एक आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान पोडियम विनोद गंभीर […]

You May Like