खरगोन. जिले में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता की विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में 24 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद बिस्टान की शासकीय माध्यमिक विद्यालय में नन्ही बालिकाओं द्वारा स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
इस दौरान बालिकाओं द्वारा रांगोली बनाई गई। रांगोली के माध्यम से बालिकाओं द्वारा स्वच्छता कचरा गाड़ी, डस्टबिन, प्लास्टिक प्रतिबंधित एवं चार प्रकार के डस्टबिन का वर्णन किया गया। बच्चो द्वारा स्वच्छता के प्रति काफी अच्छा उत्साह और उमंग देखने को मिला। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता निर्धारित गतिविधी संचालित करने के लिए नगर परिषद सीएमओ श्री बद्रीलाल पुरबिया के निर्देशन में कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उपयंत्री श्री रोहित परमार, नगर परिषद की सीईओ सुश्री स्मिता गोखले, शुभम पाटील, गजेंद्र गोले, विनय भालसे, चेतन वर्मा,स्कूल से शिक्षक साधना नाईक, सीमा वर्मा, केडी डावर, विजय नार्वे, लोका सोलंकी, गंगाराम मोरे, राजेंद्र भार्गव एवं नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।