दो दिन के भीतर दुसरी वाहन दुर्घटना, ग्रामीण युवक को आई गंभीर चोटे 

 

दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, स्पीड ब्रेकर बनाने की उठी मांग

नवभारत न्यूज

झाबुआ। शहर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग बाबेल चौराहा पर 48 घंटे के भीतर दुसरी वाहन दुर्घटना में एक ग्रामीण युवक को गंभीर चोट आई। तेज रफ्तार से आ रहीं दो मोटरसाइकिलों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। सड़क खून से सट गई। दुर्घटना के बाद जमा लोगों ने नगरपालिका एवं यातायात पुलिस से मुख्य बाजार में सुरक्षा के दृष्टिगत जल्द ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के साथ 2-3 स्थानों पर स्थायी पार्किंग व्यवस्था करने हेतु भी मांग रखी है। बाबेल चौराहे पर 7 जून की रात करीब 10 बजे आमने-सामने 2 मोटरसाइकिलों में भिड़ंत हुई। दोनों ही बाइक की रफ्तार तेज थी। उक्त दुर्घटना में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-45-जेडसी-4726 के चालक रवि बामनिया 35 वर्ष नि. बिलीडोज के बाइक से नीचे गिरने पर सिर और चेहरे पर गंभीर चोटे आई। मोटरसाइकिल से जैसे ही युवक नीचे गिरा, तो सड़क से घिसाकर चेहरा खुनमजार होने के साथ सड़क पर भी खून पसर गया। लोगों की भीड़ जमा होने के बाद दूसरा मोटरसाइकिल चालक बाइक को लेकर फरार हो गया। मौके से ही 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस से घायल रवि को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाया गया, जहां उपचार पश्चात भर्ती किया गया।

वाहनों की रफ्तार थामने स्पीड ब्रेकर जरूरी

ज्ञातव्य रहे कि 2 दिन के अंदर इस जगह दुसरी दुर्घटना में दुसरे व्यक्ति के गंभीर घायल होने के बाद मुख्य बाजार में स्पीड ब्रेकर की मांग लोगों द्वारा जोरो से की जा रही है। मौके से ही नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार को सूचना देने पर आस पास के दुकानदारों ने स्थिति से अवगत करवाते हुए बाबेल चौराहा सहित मुख्य बाजार में 4 से 5 स्पीड ब्रेकर बनाएं जाने की मांग की, जिस पर सिंगार ने पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर नियमानुसार जल्द ही कार्य करवाने की बात कहीं। वहीं मुख्य बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 2 से 3 स्थानों पर स्थाई पार्किंग के इंतजाम किया जाना भी बहुत जरूरी है। इस ओैर भी नगरपालिका एवं यातायात पुलिस को मिलकर प्रयास करने होंगे। मुख्य बाजार में नगरपालिका को चयनित कुछ सार्वजनिक स्थानों को पार्किंग स्थल के लिए आवंटित करने के साथ यातायात पुलिस को वहां जल्द ही पार्किंग जोन के रूप में संचालित करना आवश्यक है, जिससे काफी हद तक ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आने के साथ दुर्घटनाओं में भी कमी आ सकती है। बाबेल चौराहे के दुकानदार एवं आसपास के रहवासियों ने नगरपालिका एवं ट्रैफिक पुलिस से तत्काल ही ध्यान देते हुए स्पीड ब्रेकर और पार्किंग व्यवस्था किए जाने हेतु मांग की है।

8 झाबुआ-3- दुर्घटना में युवक रवि बामनिया को सिर एवं चेहरे पर आई गंभीर चोट

Next Post

इंदौर-उज्जैन के बीच 6 लेन में सात सौ करोड़ से अधिक खर्च होगा

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अरबिंदो से उज्जैन के हरिफाटक तक बनेगा, इसके लिए जमीन की ज्यादा जरूरत नहीं   नवभारत उज्जैन। आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर इंदौर से उज्जैन के बीच का फोरलेन मार्ग सिक्स लेन में तब्दील करने की तैयारी है। […]

You May Like