स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला

जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दीनदयाल चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार महिला को ट्रक से कुचल दिया, महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी गई। परिजन घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए मामला जांच में लिया है। परिजनों के मुताबिक दमोह नाका त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कॉलोनी की रहने वाली प्रभा साहू अपनी स्कूटी से आईटीआई की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला ट्रक के टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गईं।

Next Post

अब तक सबसे अधिक वर्षा हुई हुजूर तहसील में

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 2 जुलाई, सोमवार को झमाझम बारिश होने के बाद मंगलवार को दिन भर धूप बनी रही. हालाकि शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में कई जगह बूंदाबांदी हुई है. जिले में सबसे अधिक वर्षा हुजूर […]

You May Like