ब्रिस्टल, (वार्ता) लॉरेन बेल (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी उसके बाद नैट साइवर-ब्रंट नाबाद (76) और एमी जोन्स (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने वर्षा बाधित तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली है।
212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने शुरुआत अच्छी नहीं रही एक समय 33 के स्कोर पर उसने अपने तीन विकेट गवां दिये थे। टैमी ब्यूमोंट (शून्य), कप्तान हीथर नाइट (9) और मैंया बाउचिर (19) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद नैट साइवर ब्रंट ने सोफिया डंकली के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान सोफिया डंकली (15) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद एमी जोन्स और नैट साइवर ब्रंट के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। एमी जोन्स 50 रन बनाकर आउट हुई। वहीं नैट साइवर ब्रंट ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने 38.4 ओवर में पांच विकेट पर 212 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड की ओर से हन्ना रोवे को दो विकेट मिले। मौली पेनफोल्ड, अमेलिया केर और ब्रुक हैलीडे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए अमेलिया केर (57), सोफी डिवाइन (46) ब्रुक हॉलीडे (31) और सुजी बेट्स (24) की संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर 42 ओवर में आठ विकेट पर 211 रन का स्कोर बनाया। इसके अलावा लॉरेन डाउन (14), जॉर्जिया प्लिमर (7), मैडी ग्रीन (5) इसाबेला गेज (4)रन बनाकर आउट हुई। हन्ना रोवे ने नाबाद नौ रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने सर्वाधिक पांच विकेट लिये। केट क्रास को दो विकेट मिले।