पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

नयी दिल्ली (वार्ता) पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की।

आज यहां प्रधानमंत्री निवास सात लोक कल्याण मार्ग पर पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जाने वाले दल के अधिकारियों, खिलाड़ियों और केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भारतीय ओलंपिक दल के साथ मुलाकात की तस्वीरे साझा की। उन्होंने कहा,“ मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है।”

Next Post

प्रियांशु,अनुपमा,तान्या और रोहन कनाडा ओपन में दूसरे राउंड में

Fri Jul 5 , 2024
कैलगरी (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कनाडा ओपन में पुरुष और महिला वर्ग में प्रियांशु राजावत, अनुपमा उपाध्याय, तान्या हेमंत और रोहन कपूर ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर दूसरे रांउड में जगह बनाई। बुधवार को कैलगरी के मार्किन-मैकफेल सेंटर में खेले गये मुकाबले में प्रियांशु राजावत ने कनाडा […]

You May Like