दो चोरियां उगली, 10 लाख के जेवरात जब्त

शातिर चोर गिरफ्तार, साथी फरार

 

जबलपुर। सिविल लाइन पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसने पूछताछ मेें दो नकबजनियों का खुलासा किया है। जिसके कब्जे से चुराये हुये सोने के जेवर कीमती 10 लाख रूपये के जेवर जब्त किए गये है। जबकि पकड़े गए आरोपित का साथी अब भी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

विदित हो कि सिविल लाइन निवासी तुलसी अहिरवार के घर में 27 अक्टूबर की रात्रि  चोरों ने सूने मकान का ताला तोडकर सोने चंादी चोरी कर ले गए थे।  इसी प्रकार सपना श्रीवास्तव 58 वर्ष निवासी नवयुग कॉलेज के पास प्रेस्टीज होम्स अपार्टमेण्ट के ग्राउण्ड फ्लोर  के घर में धावा बोलते हुए चोरेां ने जेवरात, नगदी पार कर दी थी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज की थी।

पूछताछ में गोपी ने उगले राज

ओमती सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज  के आधार पर  गोपी किशन धुर्वे 27 वर्ष निवासी पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम हाल सूजी मोहल्ला छोटा फुहारा  को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसने अपने साथी गोविंद जाटव बंगाली कालोनी नर्मदापुरम के साथ सिविल लाईन के दो सूने मकान से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी गोपी किशन की निशादेही पर चुरायी हुयी 10 लाख के जेवरात, नगद 5 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त  मोटर साईकिल पल्सर  क्रमांक एमपी 38 एमपी 2816 जब्त की गई। गोविंद जाटव की तलाश जारी है।

Next Post

षडय़ंत्र रच कराई थी ठेकेदार की हत्या सात आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। मझगवां थाना अंतर्गत  ग्राम मनगवां में हुई  ठेकेदार कृष्णकुमार पटेल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या पुरानी रंजिश पर षडय़ंत्र रचकर करवाई गई थी। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करने के […]

You May Like