महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत से झूमा बाजार

मुंबई 25 नवंबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन झूम उठा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 992.74 अंक अर्थात 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ ढाई सप्ताह बाद 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 80,109.85 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 314.65 अंक यानी 1.32 प्रतिशत मजबूत होकर 24 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 24,221.90 अंक पर बंद हुआ। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर 45,753.55 अंक और स्मॉलकैप 1.86 प्रतिशत चढ़कर 53,589.30 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4214 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2699 में तेजी जबकि 1350 में गिरावट रही वहीं 165 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियों में लिवाली जबकि अन्य सात में बिकवाली हुई।

बीएसई के सभी 21 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे इंडस्ट्रियल्स 3.29, कैपिटल गुड्स 3.27, तेल एवं गैस 3.26, कमोडिटीज 0.97, सीडी 1.05, ऊर्जा 2.56, एफएमसीजी 1.00, वित्तीय सेवाएं 1.89, हेल्थकेयर 0.97, आईटी 0.66, दूरसंचार 1.52, ऑटो 0.81, बैंकिंग 2.06, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.00, पावर 1.04, रियल्टी 2.22, टेक 0.55, सर्विसेज 1.68 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.58 प्रतिशत उछाल गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रुझान रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.33, जर्मनी का डैक्स 0.44 और जापान का निक्केई 1.30 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.41 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.11 प्रतिशत की गिरावट रही।

Next Post

विद्यार्थियों की शारीरिक उपस्थित के साथ कक्षाएं शुरू करने पर विचार करें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग: सुप्रीम कोर्ट

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्कूलों को प्रदूषण के कारण बंद करने के फैसले की समीक्षा कर नियमों में ढील देने पर विचार […]

You May Like

मनोरंजन