दक्षिणवन मंडल अंतर्गत कन्हान वनपरिक्षेत्र के ग्राम पिलकापार का मामला
छिंदवाड़ा :सौंसर. दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत कन्हान वनपरिक्षेत्र के ग्राम पिलकापार में खेत में काम करने गए किसान को बाघ ने अपना शिकार बना लिया जिससे किसान की मौत हो गई. उक्त बात की सूचना मिलने के बाद वनविभाग हरकत में आया और घटना स्थल पर पहुंचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हान रेंज के बीट घोराड़ के ग्राम पिलकापार निवासी गुलाब पिता अंतू बरकड़े 45 वर्ष सोमवार की दोपहर सुबह खेत में काम करने के लिए गया था. दोपहर 1:30 बजे लगभग खेत में काम करने के दौरान वह किसी काम से जंगल की ओर गया जहां पर बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे पकड़कर जंगल में ले गया.
बाघ ने किसान के सिर पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जंगल की ओर से किसान के शोर करने की आवाज सुनकर किसान गुलाब का पुत्र ग्राम के अन्य लोगों के साथ जंगल की ओर गया. ग्रामीणों के शोर करने पर बाघ किसान का शव वही छोड़कर वहां से भाग गया. किसान के पुत्र ने उक्त बात की सूचना ग्राम के सरपंच को दी जिसके बाद सरपंच ने उक्त बात की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
जंगल से लगा हुआ है खेत
बताया जा रहा है कि किसान गुलाब बरकड़े का खेत जंगल से लगा हुआ है. किसान के खेत के आस पास आए दिन वन्यप्राणियों की आवा जाही रहती है. आज बाघ किसान के खेत के पास पहुंच गया. जब किसान खेत से जंगल की ओर गया था तब बाघ ने किसान गुलाब पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
100 मीटर जंगल में ले गया बाघ
बताया जा रहा है कि खेत में काम कर रहे किसान गुलाब बरकडे पर हमला करने के बाद उसका गला पकड़कर जंगल की तरफ 100 मीटर तक खींच कर ले गया था.बाघ ने किसान के शरीर के किसी भी हिस्से को नहीं खाया किसान के गले और पेट में गहरे चोट के निशान पाए गए.
लोगों के शोर करने पर भागा बाघ
बताया जा रहा है कि जब किसान का बेटा और आसपास खेत में काम रहे किसानों गुलाब की तलाश में जंगल पहुंचे तब बाघ शव के करीब ही बैठा था. शोर होने और लोगों को करीब आता देखने के बाद बाघ शव छोड भाग निकला. इस घटना के बाद विभागीय अधिकारियों ने तिलकापार और उससे सटे ग्रामों में मुनादि कर लोगों अलर्ट रहने कहा है और खेतों में अकेले न जाने की सलाह दी गई है.
दिया जाएगा 8 लाख का मुआवजा
किसान गुलाब पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने जनहानी का प्रकरण तैयार कर लिया है. वन विभाग द्वारा मृतक किसान के परिजनों को 8 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराएगा.
इनका कहना है
कन्हान वनपरिक्षेत्र के ग्राम पिलकापार में बाघ ने किसान गुलाब बरकड़े पर हमला कर उसका शिकार कर लिया. उक्त मामले की सूचना मिलने पर मौके पर वन अधिकारी पहुंचे थे. अधिकारियों ने प्रकरण तैयार कर लिया है मृतक किसान के परिजनों को 8 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
एल के वासनिक
दक्षिण वनमंडलाधिकारी छिंदवाड़ा