रिमांड में तीन चोरियां उगल जेल गया शातिर चोर

छह लाख के जेवरात जब्त

 

जबलपुर। विजय नगर पुलिस ने शातिर चोर प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्ला को रिमांड में लेकर लंबी पूछताछ की। इस दौरान उसने विजय नगर क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का खुलासा।  जिसके कब्जे से  चुराए हुए सोने के जेवर एवं चांदी के बर्तन कीमती लगभग 6 लाख रूपए समेत घटना में प्रयुक्त 2 दुपहिया वाहन जप्त किये गये।

विदित हो कि डिफेंस के रिटायर्ड विज्ञानी रंजीत कुमार बैनर्जी परिवार समेत कचनार सिटी फेस टू में रहते हैं। उनके छोटा बेटा अभिनय का विवाह होटल मेंं हुआ था जिसमेें यूएस से चिन्मय और उसका परिवार भी आया था। चोरों ने घर में सेंध लगाई थी। इसके अलावा विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संदीप तिवारी, सौरभ जैन निवासी शिक्षक कालोनी  के घरों से भी जेवरात, नदगी चोरी हुए थे। इसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक शहरआनंद कलादगी , अति. पुलिस अधीक्षक अपराध   समर वर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी. एस. गठोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर वीरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में थाना विजयनगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगाई गई। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर माढ़ोताल पटेल मोहल्ला, ग्राम दलपतपुर भेड़ाघाट में दबिश देते हुए संदेही प्रेमनाथ ऊर्फ पप्पू मल्लाह पिता कुंजीलाल मल्लाह 50 साल निवासी पटेल मोहल्ला और दो बालकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर कचनार फेस-2 लक्ष्मीपुर विजयनगर एवं कचनार सिटी के तीन सूने मकानों में सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी के बर्तन एवं नकदी 6600 रूपए चोरी करना स्वीकार किए। पुलिस ने दो बालकों बाल गृह भेजने के बाद प्रेमनाथ को रिमांड में लिया था। इस दौरान जेवरात, बाइक जब्त हुई।

छह घंटे कुंड में चली थी सर्चिंग

आरोपियों द्वारा चोरी किया गया मशरूका ग्वारीघाट स्थित कालीघाट कुण्ड में फेंका जाना बताए जाने पर एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर विजय नगर पुलिस टीम द्वारा कालीघाट कुण्ड ग्वारीघाट में लगभग 06 घण्टे का रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाकर चोरी किया गया मशरूका बरामद किया गया था।

भोपाल-जबलपुर में दर्ज है 50 अपराध

उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एक शातिर नकबजन है जिसके विरूद्ध भोपाल एवं जबलपुर के विभिन्न थानों मे लगभग 50 अपराध दर्ज है।

Next Post

जंगल में सजा था जुआ फड़

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस का छापा: 19 जुआरी धरे गये, नगद 98 हजार, 20 मोबाइल जप्त जबलपुर। मंगेली  स्थित जंगल में नर्मदा नदी के किनारे सजे जुआ फड़ पर बरगी पुलिस ने छापा मारा दिया। अचानक हुई कार्यवाही से जुआरियों […]

You May Like