पुलिस का छापा: 19 जुआरी धरे गये, नगद 98 हजार, 20 मोबाइल जप्त
जबलपुर। मंगेली स्थित जंगल में नर्मदा नदी के किनारे सजे जुआ फड़ पर बरगी पुलिस ने छापा मारा दिया। अचानक हुई कार्यवाही से जुआरियों मेेें अफरा-तफरी एवं भगदड़ मच गई। इस दौरान 19 जुआरी गिरफ्तार किए गये। मौके से नगद 98 हजार 200 रूपये एवं 20 मोबाईल जप्त किये गये।
अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति सोनाली दुबे ने बताया कि मंगेली में महर्षि स्कूल के पीछे जंगल में नर्मदा नदी के किनारे जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे। सूचना पर बरगी पुलिस ने दबिश देकर मोती सिंह राजपूत, रोहणी उर्फ पुन्नू तिवारी, दीपक सिहं ठाकुर, विनोद कोष्टा, अंकुर उर्फ गोलू पटेल, मनीष पटेल, मिथुन उर्फ विक्की तिवारी, अंकित कोष्टा, नीरज पटेल, दिनेश सिंह ठाकुर, संचित शर्मा, चंदर हिरवानी, मयंक कोष्टा, भरत मनानी, विजय सिंह ठाकुर, प्रकाश उर्फ विकास सिंह ठाकुर को दबोचा गया। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।