शाहजहांपुर 11 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुधवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विनोबा सेवा आश्रम में आयोजित गीता जयंती समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म की इंतेहा हो गई है।
केरल के राज्यपाल शाहजहांपुर के बरतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम में पहुंचे थे। यहां गीता जयंती समारोह में गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने वाले तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने लोगों से गीता के बताए रास्ते पर चलने की अपील की।
राज्यपाल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर बोलते हुए कहा कि बंगलादेश में आजादी के बाद से ही अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ है। 1971 में भारत में बंगलादेश को आजादी दिलाई लेकिन अल्पसंख्यकों को बंगलादेश में कभी भी आजादी नहीं मिली लेकिन मौजूदा वक्त में अत्याचार चरम पर है। उन्होंने बंगलादेश सरकार पर संकेत करते हुए कहा कि कोई भी खुदा बनने की कोशिश ना करें और वह वक्त दूर नहीं जब अत्याचार का अंत जरूर होगा।