भोपाल, 22 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन और अधिकारों के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज ही के दिन हमारे देश के संविधान द्वारा तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अंगीकार किया गया था। मां भारती की सेवा के लिए अप्रतिम ऊर्जा और प्रेरणा देने वाला तिरंगा प्रत्येक भारतवासी के लिए आन-बान-शान का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हम सभी ‘राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस’ के इस पावन अवसर पर देश की सेवा के लिए अपने नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन और अधिकारों के संरक्षण का संकल्प लें।