जबलपुर: त्योहार के पहले ही बाजार के अंदर कई क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम जैसी समस्या देखने को मिली है। जहां पर राहगीर ट्रैफिक जाम से जूझते हुए नजर आए, वहीं दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट रही। इसके अलावा अतिक्रमण विभाग द्वारा की गई पूर्व में कार्यवाही ठंडे बस्ते में देखने को मिली। जिसका व्यापारियों को जरा सा भी असर नहीं पड़ा है, जिसके चलते सडक़ों तक वाहन खड़े रहे और आधी सडक़ तक व्यापारी अपनी दुकान सजाए बैठे हुए थे। जिसके कारण यहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और दिन में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हुई।
एक टांग पर टिकी यातायात व्यवस्था
शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ डायवर्सन पॉइंट में उपयोग करने वाले यातायात के बैरिकेड ही एक टांग पर खड़े होकर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। जिसके चलते यह साफ देखने को मिलता है कि यातायात व्यवस्था ही एक टांग पर खड़ी हुई है तो पुरे शहर के ट्रैफिक को यातायात पुलिस किस तरह से संभाल रहे होंगे। जिसके परिणाम स्वरुप यह देखने को मिला कि त्योहार शुरू होने के पहले ही पूरे बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से लोग जूझते रहे।
बड़े वाहन, ई- रिक्शा पर कोई पाबंदी नहीं
आगामी त्यौहारों को देखते हुए बाजार में उमड़ रही भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए शहर में चार पहिया बड़े वाहन और ई- रिक्शा को बाजार क्षेत्र के प्रवेश में पाबंदी होनी चाहिए थी। परंतु धड़ल्ले से बड़े वाहन और ई-रिक्शा बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं, जिसके कारण पूरे बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम लग रहा है।
अभी पूरा त्यौहार बाकी
आज से शारदेय नवरात्र प्रारंभ हो चुकी है संस्कारधानी में नवरात्र पर विविध आयोजन होते हैं। जिसकी तैयारी के लिए पूर्व में ही बाजार में खरीदारी करने लोगों की भीड़ उमड़ी थी। जिसमें लोग ट्रैफिक जाम से परेशान हुए थे। वहीं आगामी 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठीक ना होने के कारण लोगों को आगे भी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।