अच्छी बारिश होने से खरीफ फसलों की बोनी में आई तेजी

० खरीफ सीजन में निर्धारित 152.72 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरूद्ध 70 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में हुई बोनी

नवभारत न्यूज

सीधी 2 अगस्त। कृषि विभाग द्वारा सीधी जिले में खरीफ सीजन की बुवाई के लिए पूरी कार्ययोजना दो माह ही निर्धारित कर बोनी का लक्ष्य 152.72 हजार हेक्टेयर निर्धारित की गई है। जिसके विरूद्ध अच्छी बारिश होने से 70 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में बोनी का कार्य पूर्ण हो चुका है।

गत वर्ष के मुकाबले विभाग ने इस वर्ष भी बुवाई का आकड़े में खास वृद्धि नहीं की है। जिले में इस बार 152.72 हजार हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई कराने का प्लान तैयार किया है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मानसून को देख लक्ष्य में फेरबदल संभव है। विभाग की ओर से खाद एवं बीज का भंडारण पर्याप्त मात्रा में समितियों में करा दिया गया है। कृषि विभाग ने खरीफ फसल क्षेत्राच्छादन कार्यक्रम तैयार किया है। विभाग ने इस बार खरीफ के रकबे में खास बढ़ोत्तरी नहीं की है। गत वर्ष 150.73 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई लक्ष्य निर्धारित किया गया था जबकि इस वर्ष मामूली बढ़ोत्तरी करते हुए जिले में 152.72 हजार हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, कोदो-कुटकी, तुअर, उड़द, मंूग, तिल आदि शामिल है। दूसरी ओर प्रदेश में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के साथ सीधी जिले में भी किसान तेजी से बोनी का कार्य कर रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष जिले में खरीफ सीजन के लिए जो क्षेत्राच्छादन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उसमें धान का प्रस्तावित रकवा 113.00 हजार हेक्टेयर क्षेत्र है। जबकि वर्ष 2023 में 115.21 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बोनी का रकवा था। कृषि विभाग ने बीजोपचार के बाद ही खरीफ की बुवाई करने की किसानों को सलाह दी है। उप संचालक कृषि संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फसलों को विभिन्न बीमारियों से बचाने व अच्छे के लिए बीजोपचार आवश्यक है। खरीफ बुवाई लक्ष्य को पूरा करने और बेहतर पैदावार के लिए विभाग किसानों को जानकारियां देने के साथ जागरूक कर रहा है। बीज का भंडारण पिछले माह से ही शुरू कर दिया गया था ताकि किसानों को बीज के लिए भटकना न पड़े।

००

खरीफ फसलों के क्षेत्राच्छादन की स्थिति पर नजर

फसल वर्ष-2021 वर्ष-2022 वर्ष-2023 वर्ष-2024

धान 112.81 112.78 111.80 113.00

मक्का 3.66 9.66 9.70 2.20

बाजरा 0.01 0.01 0.04 0.02

ज्वार 2.14 2.15 2.50 2.00

कोदो कुटकी 1.50 1.50 1.50 2.00

तुअर 18.27 18.20 18.50 18.00

उड़द 9.83 9.38 9.50 6.00

मूंग 2.54 3.69 3.80 1.50

तिल 9.43 9.40 9.50 8.00

कुल 160.18 166.76 166.84 152.72

नोट- रकवा हजार हैक्टेयर में।

००

इनका कहना है

जिले में अच्छी बारिश हो रही है जिसके चलते खरीफ सीजन की बोनी का कार्य भी तेजी के साथ किसान भाई कर रहे हैं। 70 हजार हेेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में बोनी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बोनी का कार्य लक्ष्य के अनुसार पूर्ण हो जायेगा।

संजय कुमार श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि विभाग सीधी

०००००००००००००००

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के पिता के प्रथम पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० श्रद्धांजलि देने सभा में शामिल हुये विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता एवं गणमान्य नागरिक नवभारत न्यूज सीधी 2 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के पिता स्वर्गीय दिवाकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर […]

You May Like