दमिश्क, 24 अक्टूबर (वार्ता) सीरिया की राजधानी दमिश्क के पड़ोसी इलाके कफ्र सूसा में गुरुवार तड़के इजरायली हवाई हमले में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें कई लोग हताहत हो गये। सीरियाई सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी।
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि हमले में कई लोगों की मौत हुई है। संगठन ने बताया कि सीरिया में आज तड़के दो हवाई हमले हुए, जिनमें से एक कफ़्र सूसा में और दूसरा होम्स प्रांत के ग्रामीण इलाके अल-कुसैर में हुए।