एक हफ्ते में सिर्फ 5 करोड़ मिले निगम को

इंदौर:नगर निगम द्वारा जलकर में 50 प्रतिशत राशि की छूट से सिर्फ पांच करोड़ रुपए मिले है. अभी तक योजना का साढ़े चार हजार लोगों से ज्यादा लोग फायदा उठा चुके है.नगर निगम का शहर में खाताधारकों पर पुराना जलकर बकाया है. यह राशि 462 करोड़ रुपए बताई जाती है. पहले यह 560 करोड़ रुपए बताई गई है. निगम ने उक्त राशि की वसूली के लिए 5 अगस्त से 25 अगस्त जलकर दाताओं को एक मुश्त राशि जमा करने पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है. 5 अगस्त से आज 11 अगस्त तक एक हफ्ते में 4650 बकायादारों ने एक मुश्त राशि जमा कर निगम की उक्त योजना का लाभ लिया है। इससे नगर निगम को सिर्फ 5 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है.
बाद में सख्ती से होगी वसूली
बताया जाता है कि निगम का कई सालों से शहर में जलकर पर करीब 560 करोड़ रूपए बकाया है. उक्त राशि को वसूलने के लिए निगम ने ऑफर दिया है. निगम को उक्त 50 प्रतिशत की छूट से 100 सौ करोड़ रूपए से ज्यादा मिलने उम्मीद है. यह बात अलग है कि बकाया राशि की वसूली के लिए निगम 25 अगस्त के बाद सख्ती से राशि वसूली का अभियान चलाएगा. अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अभी बकायादारों 5 करोड़ रुपए आए है. आगे फिर सख्ती से वसूली अभियान चलाया जाएगा.

Next Post

सूपाताल तालाब में डूबे मासूम की मौत

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत सूपाताल तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई।गढ़ा सीएसपी देवेन्द्र प्रताप ने बताया कि अशोक सिंगरहा जो सिंगराहा मोहल्ला बी टी तिराहा के पास निवास करते हैं शनिवार  रात्रि 7 […]

You May Like

मनोरंजन